हैफ ! हकगोई शहर की सरगिरानी हो गई ,
मिट गया वो जिस पे तेरी मेहरबानी हो गई !
मर गया वह भूख से कल रात के ढाई बजे ,
चाय-चर्चा के लिए ताज़ी कहानी हो गई !
उसने बच्चों को पिलाकर ज़हर खुद भी पी लिया ,
खुद की दुश्मन एक बेवा की जवानी हो गई !
उसकी अस्मत लुट गई लेकिन खुदा का शुक्र है ,
उसी कोठी में 'मिसिर' वह नौकरानी हो गई !
चार आँखों का जो दावा कर रही थी पार्टी ,
बन गई सरकार जब उसकी तो कानी हो गई !
बहुत खुब। यर्थात को शब्दों में बखुबी ढाला है आपने। आभार।
जवाब देंहटाएंचार आँखों का जो दावा कर रही थी पार्टी ,
जवाब देंहटाएंबन गई सरकार जब उसकी तो कानी हो गई !
यह हुई ना बात जबरदस्त ज्यादा तारीफ़ करना अच्छा नहीं है
behtareen
जवाब देंहटाएं