लो, रास्ता इक अंधा
मोड़ और मुड़ गया,
इस फ़ासले मेँ यह
घुमाव और जुड़ गया।
हम तेजरौ थे चाँद से
आगे निकल गए,
जल्दी मेँ हमसे अपना
ही साया बिछुड़ गया।
हमने तो ये समझा कि
जलवे मिरे लिए हैँ,
जब हाथ बढ़ाया तो
गिरेबाँ सिकुड़ गया।
सोहबत ने मेरी उसको
ख़िरदवर बना दिया,
जब बालो -पर मिले तो
कहीँ और उड़ गया।
दौड़े तो बहुत तेज थे
उस बर्कपा के साथ,
कुछ दूर चलके पाँव का
दम ही निचुड़ गया।
तेजरौ -तेज चलने वाला
गिरेबाँ -दामन
ख़िरदवर - अक्लमंद
बालो -पर- सामर्थ्य
बर्कपा -जो बिजली
जैसा तेज चलता हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान प्रतिक्रिया का स्वागत है