जब हया ही तेरी
जब हया ही तेरी
फ़ितरत ठहरी,
नक़्शबंदी तो
मुसीबत ठहरी।
तू हमेशा नयी
दिखती है मगर,
ये पुरानी तेरी
आदत ठहरी।
बाम पर तुझको
नहीँ आना था,
फिर बुलाना तो
शरारत ठहरी।
वस्ल मेँ होश मगर
किसको था,
हिज़्र ठहरा तो
मुहब्बत ठहरी।
इक ख़ला तक तो
आ गए हो 'मिसिर',
इसके आगे तेरी
किस्मत ठहरी।
acha likha hai Sir...
जवाब देंहटाएंइक ख़ला तक तो
आ गए हो 'मिसिर',
इसके आगे तेरी
किस्मत ठहरी।
lagaale apni ibaadat me kamsin,
जवाब देंहटाएंBulana teri, na aana meri aadat thahri.......