LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011



आज प्रसिद्ध अर्थशास्त्री गिरीश मिश्र का जन्मदिन है। इस मौके पर उनका एक लेख पढ़ें-




आरंभ से ही पूंजीवाद की प्रवृत्ति हर चीज-मूर्त हो या अमूर्त- को माल यानी खरीद-फरोख्त की वस्तु बनाने की रही है। - गिरीश मिश्र




जब से नवउदारवादी चिंतन का वर्चस्व बढ़ा है तब से इस प्रवृत्ति ने काफी जोर पकड़ा है। भारत में ही अगर आप अपने इर्द-गिर्द देखें तो पाएंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी आदि जिन्हें अब तक नि:शुल्क माना जाता था बाजार के दायरे में तेजी से ढकेले जा रहे हैं। दिल्ली जैसे शहर में पानी के सार्वजनिक नल विदा हो चुके हैं। इतना ही नहीं, यदि अगर आप सुबह-शाम टहलना और व्यायाम करना चाहें तो सार्वजनिक पार्कों की किल्लत है। पुराने पार्क तो नि:शुल्क हैं परंतु नवनिर्मित पार्क स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में तब्दील कर दिए गए हैं जिनमें प्रवेश मुफ्त नहीं रह गया। आज से दस-पन्द्रह वर्ष पहले लोगों को सुबह-शाम सैर की मुफ्त इजाजत थी, जो अब नहीं रह गई है।

दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से निजीकरण किया गया है। यदि आपके पास पैसे हैं तो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और आपको स्वास्थ्य सेवाएं, अन्यथा सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में जाइए जहां गुणवत्ता और कार्यकुशलता का सर्वथा अभाव है। अगर अपने वाहन अच्छी नवनिर्मित सड़कों पर लेकर जाना चाहते हैं तो शुल्क दीजिए। अगर आप सुरक्षा चाहते हैं तो निजी कंपनियों से, पैसे देकर, प्रहरी मंगाइए क्योंकि सरकारी सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है और जो है भी उसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा तथा अन्य कामों में लगा दिया गया है। अगर सार्वजनिक जल व्यवस्था अपर्याप्त है तो निजी कंपनियों से पानी खरीदिए।

यह अनायास नहीं है कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए-नए संस्थान और विश्वविद्यालय खोल पैसे बटोरने की होड़ निजी क्षेत्र में मची है। प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक, निजी पूंजी हावी है और उसका उद्देश्य मुख्य रूप से पैसे कमाना है। समाचारों की गुणवत्ता और सत्यता उसके लिए कोई महत्व नहीं रखती। सनसनी फैलाने वाले कार्यक्रमों से दर्शकों को आकर्षित करना और फिर विज्ञापनों की भरमार द्वारा पैसे बटोरना एकमात्र उद्देश्य है। यह अनायास नहीं है कि चर्चा का नाम पर होने वाले अधिकतर टीवी कार्यक्रमों में अज्ञानियों और दंभियों की भरमार होती है। उनको देखकर आर्थर कोएश्लर के प्रसिध्द उपन्यास 'द कॉलगर्ल्स' की याद बरबस हो आती है। इतना ही नहीं, हमारे निजी समाचार चैनलों की मानें तो भारत में पूर्वोत्तर, उड़ीसा, झारखण्ड आदि राज्यों का अस्तित्व नाममात्र है। गांवों में बसने वाले महत्वहीन हैं। समाचार मुख्यतया क्रिकेट बॉलीवुड की कतिपय राजनेताओं तक सीमित होते हैं। विश्व समाचार की दृष्टि से पाकिस्तान, अमेरिका, चीन और यूरोप के कतिपय देशों के अलावे बाकी सब बेमानी हैं। नेपाल, बर्मा, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि की ओर शायद ही कभी ध्यान दिया जाता था।

जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का निजीकरण नहीं हुआ था तब दूरदर्शन और आकाशवाणी पर तरह-तरह के आरोप लगते थे। कहा जाता है कि समाचार देने और कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने में सत्ताधारी दलों को महत्व दिया जाता है। आजकल निजीकरण के बाद समाचारों और कार्यक्रमों का कोई स्तर नहीं रह गया है। कई बार लगता है कि समाचार और उनसे बने विश्लेषण गप्प-शप्प हैं। मनोरंजन के नाम पर घटिया कार्यक्रम पेश किए जाते हैं। शास्त्रीय संगीत और नृत्य, उच्च कोटि के नाटक और गुणवत्ता वाले विचार-विमर्श कब के लापता हो गए हैं। तंत्र-मंत्र, देवी-देवता, नाग-नागिन फलित ज्योतिष आदि के जरिए अंधविश्वास फैलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखलाई जाती। यह सब कुछ हमारे लिए भले ही नया हो मगर पश्चिमी देशों में द्वितीय विश्वयुध्द के बाद वह प्रकट होने लगा था। कहां इस परिघटना को समझने की कोशिश कई चिंतकों ने की जिनमें थियोडोर डब्लू. अडोर्नो (11 सितम्बर 1903- 6 अगस्त 1969) अग्रणी थे। जर्मनी में जन्मे अडोर्नो फ्रैंकफर्ट विचारधारा से जुड़े थे और हिटलर के उदय के बाद अमेरिका आ गए थे। उनके अनुसार पूंजी का उद्देश्य समाज को पूरी तरह एक सूत्रबध्द कर अपने अधीन लाना है इसलिए वह चाहती है कि मतभेद मिटें और आलोचना की क्षमता तथा नजरिया खत्म हो। उनके अनुसार यह कार्य 'संस्कृति उद्योग' के माध्यम से हो सकता है।

उनका मानना था कि 'संस्कृति उद्योग' शब्द का इस्तेमाल 'जनसमूह की संस्कृति' के बदले होना चाहिए क्योंकि अवरोक्त शब्द के अंतर्गत जनसमूह द्वारा अपनी आवश्यकताओं को देखते हुए अपने आप अपनाई गई संस्कृति का भाव है। इसके विपरीत 'संस्कृति उद्योग' कृत्रिम आवश्यकताओं को जन्म देता है। तत्काल 'संस्कृति उद्योग' का वर्चस्व है।

'संस्कृति उद्योग' खरीद-फरोख्त की वस्तुओं की तरह ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्माण कर उनका विपणन एवं वितरण करता है। कमोबेश ये सारे फार्मूले के आधार पर बनाए जाते हैं। इसलिए उनमें विविधता और मौलिकता का अभाव होता है। यह बात हम अपने देश के टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को देखकर समझ सकते हैं। 'संस्कृति उद्योग' अपने दर्शकों को इस मुगालते में रखने की कोशिश करता है कि वह अनूठे कार्यक्रम पेश कर रहा है। वस्तुत: वह कोई जोखिम न उठा ऐसे कार्यक्रम पेश करता है। 'संस्कृति उद्योग' को हम कला के समतुल्य नहीं रख सकते जहां कलाकार की कोशिश कुछ न कुछ अनूठापन अपनी कृतियों में लाने की होती है जबकि अतिधकतर फिल्में, संगीत और टेलीविजन के कार्यक्रम आज तयशुदा फॉर्मूले के आधार पर बनाए और परोसे जाते हैं। पुरजोर कोशिश रहती है कि इनके उपभोक्ता अस्थायी रूप से ही नहीं, उनके प्रति मोहित हो और साथ में चल रही विज्ञापनों की बमबारी को खुशी-खुशी झेलें। उपभोक्ता कार्यक्रमों में कृत्रिम टकरावों के सृजन और उनके निपटारे तथा बहादुर नायकों की सफलताओं तथा दु:साहसिक कृत्यों पर ताली बजाते नहीं थकें।

आज 'संस्कृति उद्योग' का जन भावनाओं और जन समस्याओं से कुछ विशेष लेना-देना नहीं रह गया है। पहले के रंगमंच और चलचित्रों का वास्ता जनता की समस्याओं तथा अन्याय के प्रति विरोध से था। याद करें आजादी की लड़ाई से लेकर 1980 के दशक तक बने और दिखाए गए कार्यक्रमों, चलचित्रों और गानों को तथा उनकी तुलना करें वर्तमान समय में दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों से तो बदलाव समझ में आ जाएगा। पुराने कार्यक्रम जनता को अपने अस्तित्व की लड़ाई के विभिन्न आयामों का अहसास कराते थे परंतु अब 'संस्कृति उद्योग' का उद्देश्य इस लड़ाई को ढंकना है। जनता को वर्तमान सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था के अनुरूप अपने को ढालने तथा हालात से समझौता करने के लिए प्रेरित किया जाता है। टेलीविजन कार्यक्रमों के जरिए देवी-देवताओं विशेषकर बाप्पा, बजरंगबली, भोलेनाथ आदि, गुरुओं-बाबाओं, अम्माओं, योेगीराजों-तांत्रिकों आदि की शरण में जाने के लिए उकसाया जाता है। वस्तुत: जनचेतना की आंख मूंदकर अनुसरण का पर्याय बनाने की कोशिश की जाती है। इस प्रकार अडोर्नो का मानना है कि 'संस्कृति उद्योग' के उत्पादों के उपभोक्ताओं के दिलोदिमाग पर यह बैठाने की कोशिश की जाती है कि वर्तमान समाज एक सकारात्मक एवं ईश्वर निर्मित व्यवस्था है। उसमें बदलाव उसके सर्जक की इच्छा से ही होंगे। वहां व्याप्त कठिनाइयों और विपन्नताओं को खुशी-खुशी सहने तथा संतुष्ट रहने की क्षमता विकसित करने की आवश्यकता है।

'संस्कृति उद्योग' पुरानी मान्यताओं और अवधारणाओं को वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल बनाकर पेश करता है जिसमें वे संस्कृति के बाजार में चल सकें तथा नए उपभोक्ता उन्हें खरीद सकें। कहना न होगा कि यह सब कुछ सुनियोजित ढंग से होता है। वह सब प्रकार के उपभोक्ताओं को एक सूत्रबध्द करने का प्रयास करता है।

वह अपने असंख्य लक्षित उपभोक्ताओं की मनोदशा और रूझान का अध्ययन कर अपने द्वारा तय दिशा में मोड़ना चाहता है। उन्हें वह पूंजीवादी व्यवस्था के साथ नत्थी करने का प्रयास करता है। कहना न होगा कि उपभोक्ता को राजा कहना तथा उसकी पसंद-नापसंद को 'क्या उत्पन्न करें?' का आधार बनाना वास्तविकता से मीलों दूर होता है।

अन्य मालों की तरह 'संस्कृति उद्योग' के उत्पादों को बेचकर उनमें निहित मूल्य को प्राप्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता होती है न कि उनके सार तत्व को जनोनुकूल बनाना। अडोर्नो के शब्दों में 'संस्कृति उद्योग' का मुख्य उद्देश्य मुनाफे की भावना को नग्न रूप में उसके उत्पादों में सन्निहित करना होता है।

'संस्कृति उद्योग' उसमें कार्यरत बुध्दिजीवियों और कलाकारों के साथ ही अपने उपभोक्ताओं की चेतना को कुंदकर देता है। वे लुभावने प्रतिफल के लालच के वशीभूत हो बंधुआ मजदूर बन जाते हैं और स्वामियों के इशारे पर नाचने लगते हैं। वे प्लेटो के इस कथन को भुला देते हैं कि जो वस्तुगत और तात्विक रूप से सही नहीं है। वह मनुष्यों के लिए लाभकारी नहीं हो सकता। स्पष्ट है कि 'संस्कृति उद्योग' द्वारा परोसे जाने वाले मनगढ़ंत कार्यक्रम न जीवन को आनंदमय बना सकते हैं और न ही लोगों को नैतिक रूप से जिम्मेदार बना सकते हैं। वे समाज पर पूंजीपतियों के दबदबे को सुदृढ़ करने में सहायक होते हैं। वे प्रौढों को भी बचकाना बनाने की कोशिश करते हैं। सोचने की बात है कि 'संस्कृति उद्योग' को शोषकों, उत्पीड़कों और मुनाफाखोरों के हाथों से कैसे मुक्त करा जनसंस्कृति बनाया जाए।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

धब्बे और खराशें















जो सूरज तुम हमें थमा गए थे

कलई उतार दी है उसकी परिमार्जकों ने ,

धो दिया है तेज़ाब से ,

काले-काले धब्बों ,गहरी ख़राशों से

भर गया है उसका उजला मुँह !




रोशनी देता है अब भी

मगर धब्बों और ख़राशों की

स्याह छाया भी प्रक्षिप्त करता है !




चीजें अब

कटी-पिटी,अधूरी दीखती हैं ,

हमेशा पहचाननें में गलती हो जाती है !




हर जगह और हर चीज में

धब्बे और खराशें भर गयी है !

बुधवार, 28 सितंबर 2011

तीन कवितायेँ




१.
उस नारी-देह से
अपने मतलब के हिस्से
घर उठा लाया था,
सिर और पैर
बाहर ही छोड़ आया था !
सिर की जगह एक खाली डिब्बा
और पैरों की जगह पहिये लगाने के बाद
मुझे लगा कि
अब मैं चैन से रह सकता हूँ !
लेकिन गाहे-ब-गाहे सिर की ताक-झाँक ने
मेरी चिंता बढ़ा दी
अक्सर पैर चहारदीवारी से
लटके मिलते !
मैंने खिडकियाँ बंद कर दीं और-
चहारदीवारी ऊँची कर दी !
इस बीच उस नारी-देह ने
एक बच्ची को जन्म दिया,
मैंने देखा
उसके दो सिर और चार पैर थे ! 
२.
ओ माँ ,
ओ बहन ,
ओ बेटी ,
माल की बिक्री बढ़ाने के लिए
विज्ञापनों में
पहले तुम्हारा सलोना चेहरा,
रसीले होंठ ,
आमंत्रण देती आँखें लगाईं ,
फिर अधखुला वक्ष, जांघें ,नितंब ........
अब और क्या लगाऊँ ?
आज-कल धंधा
फिर मंदा है !
३.
हाँ !
सुख चाहा था मैंने
मगर ऐसे तो नहीं कि --
तुम उसे मुझ में ठूँस दो
या पटक कर चले जाओ !


मंगलवार, 27 सितंबर 2011

मुड़ो न नदी !


तनिक मुड़ो न नदी !
मुझसे होकर बहो 
पत्थर हूँ , मगर मुझमें भी 
एक नदी सोयी पडी है 
बेचैन, 
जब करवट बदलती है 
हिलुरती रहती है देर तक ,
हिलता हुआ पानी 
कुहनी -सी मारता है 
जाने क्या करने को 
उकसाता है ,
तुम इसकी सहजात हो 
इसके मन की जानना 
तुम्हे सहज होगा ,
तनिक इससे जुडो न नदी 
मुड़ो न !

मंगलवार, 20 सितंबर 2011

पीली-सी चाँदनी

पी ली थी
पीली-सी चाँदनी !
एक घूँट
धूप के धोखे
आज तक धरने पे बैठा है चाँद
... ... आँखों की देहरी !
चाँदनी के बदले
कवितायेँ देता हूँ
वह बिन-देखे ही दूर फेंक देता है ,
कितना भरेगा यह
आसमान
तारों से ?

गुलदान ,

रंगीन काँच का नाज़ुक-सा गुलदान ,
जो तुम यहाँ
मेरे सपनों के ऊपर रख गयी थीं
टूटने के डर से
मैंने उसे हाथ नहीं लगाया ,
न ही किसी सपने को
उसके नीचे से खींचा !
फिर एक दिन तुमने ही आकर
उसे तोड़ दिया ,
मैंने फिर भी
उसे हाथ नहीं लगाया
बस अपने सपने
उसके टुकड़ों पर रख दिए !

मंगलवार, 6 सितंबर 2011

अफसर आलोचक : दोमुँही अभिव्यक्ति ----शरद जोशी


अफसर कहता है - 'सर मुझे गवर्नमेंट को यह रिपोर्ट करते हुए खुशी है कि कविता के मामले में दो साल पहले से शुरू की गई नीतियाँ इस आलोच्य वर्ष में भी कामयाब रहीं हैं ! काफी सारे कवि जिनमे बूढ़े और नौजवान सभी शामिल हैं ,अपने संकलन छपवाने ,बिकवाने, इनाम-इकराम पाने और हमारे पब्लिकेशन्स और हमारे द्वारा आयोजित मीटिंगों में उस पर चर्चा करवाने की कोशिश में हमारे इर्द-गिर्द एक किस्म के कम्पटीशन की इस्पिरिट में जमा हैं और उनमें वह एंटी गवर्नमेंट असर धीरे-धीरे दूर हो रहा है !'
 
आलोचक कहता है -'इधर जो कविता संकलन आए हैं उनमें  किसी एकनिष्ठ दृष्टि या मुहावरे का आतंक नहीं  है ! दृश्य का इकहरापन समाप्त है ! काव्य-दृश्य पर बुजुर्ग कवि ,मानदंड न रख कर एक सहज और सर्जनात्मक तनाव भरे सह-अस्तित्व में युवाओं के साथ हैं !अकस्मात् आई इस तात्कालिकता में अनिच्छा या अन्यमनस्कता न होकर सह-अस्तित्व के प्रति उत्साह है ! अपने अनुभव और कर्म के फलितार्थों के प्रति आज कवि चेतना अधिक सजग है !
 
अफसर कहता है -सर,चूंकि सभी कवि इस कोशिश में हैं कि उनके ज्यादा -से-ज्यादा संकलन छपें और गवर्नमेंट द्वारा खरीदे जाएँ  ,इसलिए अब वे उन विचारधाराओं पर जोर नहीं देते जो इतने वर्षों गवर्नमेंट के खिलाफ जारी रही हैं  ! अब वे विचारों के बजाय कविता पर ही ध्यान देते हैं और ऐसे विषयों पर लिखते हैं जो हम पसंद करें जैसे- बैल,सूरज,तालाब,लड़की या पेड़ वगैरह ! गवर्नमेंट के खिलाफ पड़ने वाली विचारधाराओं से उनकी उम्मीदें टूटी है ,यह साफ जाहिर हो रहा है , नौजवान कवियों में खास तौर से अब वे बयानबाजी नहीं करते !
 
आलोचक कहता है -आज काव्य-दृश्य विचारधारा को लेकर किसी बड़बोलेपन और छद्म आशावादिता से मुक्त है ! विचारधारा और उससे पाए गए निष्कर्ष कविता का लक्ष्य नहीं हैं ! कविता विचारों  का अनुवाद या उसका अनुगमन नहीं है ! विचारधारा के व्यवस्थित उद्यानों में चैन और राहत पाने की सरलता से विशेषकर युवा कवियों ने छुटकारा पा लिया है ! अब उसे हर अगले मोड़ पर क्रांति नहीं दिखाई देती और किसी तरह के अतिरिक्त आशावाद से वह मुक्त है ! पिछले वर्षों की वक्तव्य-प्रियता से कवि ने मुक्ति पा ली है ! अब वह बखान करती है बयान नहीं देती !
 
अफसर कहता है -सर, जैसी हमारी पालिसी रही है ,हम चाहते हैं कि हमारे राज्य के कवि ,अखबारों में छपने वाली खबरों ,विरोधियों के भाषणों वगैरह के असर में न आ फकत कवि  बने रहें और कविता लिखते रहें ! यह बात हमने काफी साफ तौर पर अपने पब्लिकेशन्स में जाहिर भी कर दी है ! उन्हें बता दिया है कि ऐसी कोशिशों के नतीजे अच्छे नहीं होंगे ! मुझे यह रिपोर्ट करते हुए खुशी है कि आलोच्य वर्ष में कवियों ने इस बात को समझ अपनी नीतियों में फर्क किया है !
 
आलोचक कहता है -चीजों पर फैसला देने का काम जरूरी नहीं है यह बात कवि अच्छी तरह जान गया है ! दुनियाँ कवि के बयान देने या फैसला आयद करने लिए नहीं है ! इधर जो कवितायेँ आई हैं उनसे लग रहा है कि कवि अब यह पहचान रहा है कि हमारे समाज की जो सामाजिक-आर्थिक संरचना है ,उससे हर तरह का काम लेना संभव नहीं है ! कविता का प्रभाव अंततः सीमित है और अखबार ,भाषण,राजनैतिक विश्लेषण का काम अलग है और कविता से इन सबका काम करने की उम्मीद करना व्यर्थ है ! ऐसी कोशिशों  के नतीजे कभी अच्छे नहीं निकले ! नागरिक जीवन के दैन्य ,संघर्षों या राजनैतिक कार्यवाही पर ध्यानाकर्षण करने या उसकी कमियों को उभारने  के लिए कविता को इस्तेमाल करने की  चतुराई से कवि उबर गया है !
 
 अफसर कहताहै -सर,आलोच्य वर्ष तथा पिछले दो-तीन सालों में हमारी पालिसी की सफलता को नजर में रखते हुए यह जरूरी  होगा कि हम इस काम को आगे बढ़ाएं और इसके लिए बजट में इजाफा जितना जरूरी है, किया जाय ! आज हम इस पोजीशन में आ गए हैं कि हम जिसे मानेंगे ,वह कवि होगा और हमारी निगाह में गलत कवियों को हम नकार सकते हैं !
 
आलोचक कहता है-हमें ऐसी कविता से चिढ है जो किसी दिशा विशेष में ले जाने के लिए चीख-पुकार मचाती हो ! निष्ठां या पीड़ा के आधार पर रियायतों का जमाना गया !कवि के गले में विचारधारा का पट्टा  नहीं होना चाहिए ! हम उसी कवि को सुनने और गुनने को विवश  हैं जिसकी आवाज हमें पहचानी लगती हो ! हम यह मानते हैं कि कविता एक बनाई  हुई वस्तु है इसलिए शिल्प के प्रति सजगता जरूरी है ! काव्यानुशासन का पुनर्वास उल्लेखनीय विशेषता मानी जाएगी ! हम यह मानते हैं कि कविता  के सुखी और प्रसन्न रहने से उसकी मानवीय शक्ति और ऊष्मा में इजाफा होता है ! रोने वाले रोते रहें पर हम इन्हीं धारणाओं को लेकर अपना रथ जोते रहेंगे अर्थात अपनी फिएट चलाते रहेंगे ,जिसे खतरा लगता हो हमसे उसकी हिम्मत हो तो सामने आए ! यह न भूलें कि हम क्या हैं ,किस पद पर  हैं !

सोमवार, 25 जुलाई 2011

मेघ-टोली


.
समंदर के गीत गाते 
गुजर जाती मेघ-टोली 
और फिर एक बार बहने को 
कसमसा उठता है मरुथल , 
जागती है याद लहरों की ! 

एक चिंता की उभरती टेकड़ी 
उठ बैठती 
और हवा को रोक कर कहती - 
" बादलों को ला सकोगी तुम , 
कर सकोगी 
एक सुहागन नदी फिर मुझको !"

बुधवार, 22 जून 2011

तेरी मेहरबानी हो गई .........


.
हैफ ! हकगोई शहर की सरगिरानी हो गई ,
मिट गया वो जिस पे तेरी मेहरबानी हो गई !

मर गया वह भूख से कल रात के ढाई बजे ,
चाय-चर्चा के लिए ताज़ी कहानी हो गई !

उसने बच्चों को पिलाकर ज़हर खुद भी पी लिया ,
खुद की दुश्मन एक बेवा की जवानी हो गई !

उसकी अस्मत लुट गई लेकिन खुदा का शुक्र है ,
उसी कोठी में 'मिसिर' वह नौकरानी हो गई !

चार आँखों का जो दावा कर रही थी पार्टी ,
बन गई सरकार जब उसकी तो कानी हो गई !

गुरुवार, 19 मई 2011

जिन्हें शब्द नहीं मिले



.
मैं शहर की गलियों में
दिन-रात भटकता रहता हूँ ..............
उन अर्थों की तरह
जिन्हें शब्द नहीं मिले
और अगर मिले तो
भाषा से निर्वासित कर दिए गए
अशांति की आशंका में !
हर घटना के
अदि,मध्य और अंत को टटोलते हुए
उन निर्वासित शब्दों की टोह में
भटकता रहता हूँ
इस सच के साथ
कि जिस दिन हम
भाषा में घटित होंगे ,
कई जगहों से टूटी हुई भाषा पूरी होकर
हमारे पक्ष में खड़ी हो जायेगी,
बेदखल कर दी जायेंगी
गलत व्याख्याएँ और परिभाषायें
और तब इस दुनियाँ को भी बदलना होगा !

नए सबेरे का सूरज


.

वो जिनके सीनों में दुबक कर
रौशनी ने खुद को बचा रक्खा है
अंधेरों की निगाहों से ,
तुम्हारे भुलावे के जंगल से
निकल कर पंहुच रहे हैं
सोंच के इक अंजाम तक !

जल्द यह घाटी भर जायेगी
जुगनुओं से
और यहीं से उगेगा
नए सबेरे का सूरज !

और आंधी सिर्फ हवाओं की ही नहीं होती
जिसमें सिर्फ शाखें ही टूटती हैं ,
दरख़्त ही उखड़ते हैं-
आंधी रौशनी की भी होती है
जिसमें जड़ें तक जल जाती हैं !

बुधवार, 6 अप्रैल 2011

वर्ष बीता






वर्ष बीता ,
आयु का घट
और कुछ रीता ,
अनूदित हो गया कुछ जल
सरल,निश्छल औ' तरल
शुभकामनाओं में !

सजल,श्यामल मेघ-खण्डों ने 
ललक ले ली सुलगती रेत,
नदी जिसको छोड़ पीछे 
बह गई थी सुखों की अनजान ढालों पर !

उमड़ कर छलक आया है 
किन्हीं गहराइयों में मौन बैठा जल !!

कौंधता रह-रह 
नदी का स्वप्न आँखों में 
पहाड़ों की हठीली ,कठिन ढालों पर !!

क्या नदी, तुम फिर उतर कर आओगी ,
लहरती,किल्लोलती , सिहरन जगाती ,

फिर बहोगी 
वक्ष के इस शुष्क मरुथल में ?