१.
घर कितना बड़ा हो जाता है ,
बर्तन कितने ज्यादा
और कपडे सुखाने की रस्सी
कितनी लम्बी ,
जब तुम नहीं होती हो !
...........................................
२.
हर कोई एक वक़्त में खरीदार है
तो दूसरे में दूकानदार ,
वो एक जगह बिकता है
तो दूसरी जगह खरीदता है !
उसके दोनों कन्धों पर झोले हैं
एक बिकाऊ सामान से भरा
और दूसरा खरीद की चीज़ों के लिए खाली !
इंतज़ाम ही ऐसा है ......................
.
कि एक जितना खाली होता है
दूसरा उतना भरता नहीं !
जब कम भरता है
आदमी गरीब हो जाता है
और ज्यादा तो अमीर !
ये कीमतें कौन तय करता है
कम से कम तुम तो नहीं -'गरीब आदमी ' !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान प्रतिक्रिया का स्वागत है