LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

माँ

क्या तुमने
घुटनों तक जमीन में गड़ी
सिर पर एक छत ढोते हुए
सीलन के धब्बों से भरी
और अपने में धँसी कीलों से
कुछ तस्वीरें लटकाये ,
किसी दीवार को देखा है ?
अगर नहीं
तो तुमने अपनी माँ को नहीं देखा.!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी मूल्यवान प्रतिक्रिया का स्वागत है