Sunday
इस बार भी आएगा
वो भेड़िया
अपने कृपा-हास में दाँत ,
वरद-हस्त में नाखून
और
मधुर शब्दों में
मसूढ़ों की लालिमा छिपाए
नन्ही लाल चुन्नी की नानी बनकर
और शायद इस बार
एन मौके पर
कोई लकड़हारा
उधर से न गुजरे !
वो भेड़िया
अपने कृपा-हास में दाँत ,
वरद-हस्त में नाखून
और
मधुर शब्दों में
मसूढ़ों की लालिमा छिपाए
नन्ही लाल चुन्नी की नानी बनकर
और शायद इस बार
एन मौके पर
कोई लकड़हारा
उधर से न गुजरे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान प्रतिक्रिया का स्वागत है