LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शनिवार, 26 मई 2012

अक्लमंदी



झोपड़ी में 
दस लोग खड़े थे
पाँच ने सोंचा पाँच ही होते
तो बैठ सकते थे
दो ने सोंचा दो ही होते
तो लेट सकते थे
एक ने सोंचा केवल मैं ही होता
तो बाकी जगह
किराए पर उठा देता !

3 टिप्‍पणियां:

आपकी मूल्यवान प्रतिक्रिया का स्वागत है