इतना भर गया था फ़ोड़ा
कि कभी भी लाल पड़ सकता था ।
पहले चीरे से
खूब सारा मवाद निकला
गाढ़ा और गरम ।
दूसरे चीरे से
थोड़ा बदबूदार पानी और ।
सर्जन ने रिपोर्ट लगा दी है -
" दुबारा अभी
इतनी जल्दी नहीं भरेगा फोड़ा ,
खतरा टल गया है फिलहाल ,
बिल साथ लगा रहा हूँ "।
बच्चा अब मोबाइल पर गाने सुन रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान प्रतिक्रिया का स्वागत है